सागर :- मध्यप्रदेश के सागर जिले में कुछ लोगो ने एक दलित युवक को डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी । उतना में उनका मन नहीं भरा तो उसके मां को निर्वस्त्र कर दिया मृतक के बहन ने उन लोगों के खिलाफ 2019 में यौन शौषण की शिकायत दर्ज करवाई थी । बताया जा रहा है की परिवार पर बहुत दिनों से शिकायत वापस लेने का दबाओं बनाया जा रहा था ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 18 वर्ष के नितिन अहिरवार को डंडों से पीट पीट कर मार दिया साथ ही उसके मां को निर्वस्त्र कर दिया और उसके बहन को भी मार पीट किए और मकान को तोड़ दिए । पूछे जानेपर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि युवक के मौत के बात शिकायत दर्ज की गई प्राथमिकी में इसका कोई जिक्र नहीं है । इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं, जिसमे नौ नामजद है जिसमे से आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसके खिलाफ 302 हत्या एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।।