बिलासपुर :- विगत 27 अगस्त को बिलाईगढ़ के गोंड़ राजा महाराज ओंकारेश्वरशरण सिंह के मजूदगी में विश्व आदिवासी दिवस को तिहार के रूप में बिलाईगढ़ के नगर भटगांव में मनाया गया ।
भटगांव में विशाल रैली के साथ नगर भ्रमण किया गया और मंडी प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ हजारों की संख्या में क्षेत्र के सम्मानित सगाजन, युवा शक्ति और मातृशक्ति उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में नृत्य संगीत के साथ प्रतिभाशाली छात्र छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया । सेवा निवृत्त अनुसूचित जाति के एस डी एम ने आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अपने उम्मीदवारी का एलान किया और 51 हजार रुपये सर्व आदिवासी समाज को दान दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित महाराज ओंकारेश्वर शरण सिंह ने श्री योगेश बरिहा (बिंझवार) के पुत्र, पुत्री और दामाद तीनों डॉक्टर होने के कारण जिन्हें महाराज ओंकारेश्वर शरण सिंह ने विजयनगर स्थित जमीन की पांच एकड़ भूमि दान किया । जिसमे 100 बिस्तरों का हॉस्पिटल बनाया जायेगा ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री ननकीराम सिदार, संरक्षक गोंडवाना गोंड महासभा मालखरौदा राज, भवानी सिंह सिदार ब्लाक अध्यक्ष पुसौर रायगढ़, श्यामलाल जगत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रायगढ़, छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा, अमृतलाल मरावी कार्यकारिणी सदस्य मौली महासभा, राजेन्द्र सिंह मरकाम जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा जिला बिलासपुर के लोग उपस्थित थे ।