Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़बेमेतरा में वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत बन रही घरेलू साज-सज्जा और...

बेमेतरा में वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत बन रही घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री

  • स्वच्छता दीदियां अपने इस हुनर से कर रही आमदनी

      बेमेतरा :- डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से उपयोगी और सजावटी वस्तुये भी बनाई जा सकती है और अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है ।अगर यह हुनर देखना या सीखना है,तो आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तक़रीबन 75 किलोमीटर दूर बेमेतरा ज़िले के ब्लॉक बेरला आना पड़ेगा। ज़िले के नगर पंचायत बेरला में स्वच्छता दीदियाँ रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही है । इन दीदियों को कचरा कलेक्शन के दौरान प्राप्त कपड़े से वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री डोरमैट, परदा, कवर, मैट, थैला आदि बनाया जा रहा है। वे मांग अनुसार स्थानीय बाजार में स्टॉल लगाकर विक्रय भी कर रही है।इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। निकाय के अधिकारियों.कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीदियों के हुनर को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

  मालूम हो कि अधिकांश लोगों को घर में उपलब्ध कचरे से उपयोगी और सजावटी वस्तुओं को बनाने के बजाय उन्हें फेंकना उनके लिए सबसे सरल और अच्छा लगता है। घर पर रोजाना ढेर सारा कचरा पैदा होता है । जैसे फटे-पुराने कपड़े,नारियल के छिलके, पुराने अखबार,कांच के जार,प्लास्टिक की बोतलें और गत्ते के डिब्बे आदि। इन सभी का उपयोग रचनात्मक तरीके से आंतरिक सज्जा को सजाने के लिए भी किया जा सकता है। बेस्ट आउट-ऑफ-वेस्ट का सीधा सा मतलब है कि ऐसी सामग्री से कुछ नया और आकर्षक बनाना जो किसी काम का न हो। पुराने से कुछ नया बनाना,पुनर्चक्रण और पुनर्चक्रण, किसी के कार्बन पदचिह्न को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। कचरे से बने सामानों से कोई भी अपने घर को सजा सकता है।

   जैसा कि मालूम है कि नगर निगम,नगर पालिका के बाद अब पंचायतों में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये महिलाओं के स्व.सहायता समूह आगे आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो चुका है।

   महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं। महिलाएं सूखे एवं गीले कचरे को अलग.अलग करने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाने काम भी कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शनए वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। इसी में से प्लास्टिक वेस्ट भी अलग से निकालकर इसे अन्य जिलों के लिए बनाए गए एक सेंटर में भेजेंगे। वहां इसे गलाकर इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।

  स्वच्छता दीदीयों के इस कार्य हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष चंद्र दुबे का पूरा मार्ग दर्शन मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रेए उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहूए समजीस्त पार्षदगणए एल्डरमैनगणए महिला स्व सहायता समूह के साथ नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों का अच्छा प्रोत्साहन भी दे रहे है। अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेस्ट टू वंडर के अंतर्गत स्वतंत्र भारत के मानचित्र बनाकर इसे सेल्फी पाइंट के रूप में स्थापित किया गया है जिसमें स्कूली बच्चें तथा नागरिक अपना सेल्फ़ी ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home