Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़मरवाही के मटियाडांड में भी आदिवासी समाज सत्ता की ओर अग्रसर ...

मरवाही के मटियाडांड में भी आदिवासी समाज सत्ता की ओर अग्रसर …

मरवाही (रमेश चन्द्र श्याम) :- “समाज सत्ता की ओर अग्रसर” अभियान का अगला पड़ाव मरवाही क्षेत्र में ग्राम मटियाडांड में रहा. मरवाही क्षेत्र के सम्मनित सगाजान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर एकत्रित हो गए थे. हमारा जत्था ही बेलगहना के कार्यक्रम के पश्चात कुछ विलम्ब से पहुंचे. मरवाही क्षेत्र आदिवासियों के लिए सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र है, जो मान. जोगी जी के वजह से काफी चर्चित रहा है. लोग भी राजनितिक रूप से काफी जागरूक और सक्रीय हैं यह बात चर्चा के दौरान परिलक्षित हुआ ।

  समाज सत्ता की ओर अग्रसर” अभियान के प्रदेश संयोजक श्री जीवराखन लाल मरई और श्री विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव ने समाज के समक्ष सन्देश रखा और उस पर खुलकर चर्चा हुई. गोंड समाज के अतिरिक्त भैना समाज, बैगा समाज, कंवर समाज, तथा पनिका समाज के लोग उपस्थित थे. चर्चा में सर्वश्री/ श्रीमती सविता साय प्रदेश अध्यक्ष महिला प्र. पहलवान सिंह मरावी पूर्व विधायक, रमेश चन्द्र श्याम जिला अध्यक्ष बिलासपुर, वीरसिंह नागेश जिला अध्यक्ष रायगढ़, दया वाकरे जिला अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही, मनीष ध्रुव जिला अध्यक्ष युवा प्र. गौरेला पेंड्रा मरवाही, नीलिमा केशर, रविदास मानिकपूरी दादूराम भैना, शुभम भानु, शंख दास मानिकपुरी, उत्तम कुमार केशर, सोहन सिंह, दादूराम भैना, किशमिश भानु, रविदास मानिकपुरी,शंकरदास मानिकपुरी, इतवार दास,शुभम भानु, पूनम भानु, रामसिंह नागेश, कमलेश कुमार नागेश, सागर दास, लालचंद सोनवानी पनिका, कोमलचंद कंवर, रामराज भानु, इंद्रकुमार भानु,कृष्णा सिंह भैना, सुरेश सिंह भैना, नारायण सिंह नागेश, राजकुमार नागवंश, अगशिया बाई भानु, गजरूप सिंह, सोहन सिंह सहित कई गणमान्य सगाजन उपस्थित रहे / भाग लिया ।

 बिलासपुर से जिला अध्यक्ष के साथ समय सिंह गोंड कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र. मस्तुरी परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा और जगदीश प्रसाद सिदार अभियान में शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments