Monday, August 25, 2025
Homeनिर्वाचनबुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर किया गया सम्मान

बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर किया गया सम्मान

मनेंद्रगढ़ :- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा की अध्यक्षता में गुरूवार को मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक आयोजित की गई। जनपद सभाकक्ष मनेंद्रगढ़ में विशेष रूप से वृद्धजनों, दिव्यांग एवं नव वधुओं के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग और नवीन मतदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने स्वस्थ और निष्पक्ष मतदान के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें ईवीएम मशीन के माध्यम से मत रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ श्री रघुनाथ राम भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments