Tuesday, August 26, 2025
Homeनिर्वाचनपाड़ीमार मतदान केंद्र एवं बालको के प्राथमिक शाला सेक्टर 04 व स्वामी...

पाड़ीमार मतदान केंद्र एवं बालको के प्राथमिक शाला सेक्टर 04 व स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ

कोरबा :- 23 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार एवं जिला नोडल स्वीप व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे के सहयोग से जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज द्वारा पाड़ीमार मतदान केंद्रों एवं शासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर 04 बालको व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, स्कूली स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं मतदान केंद्रो के अंतर्गत आने वाले मतदाता उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की उपयोगिता के बारे में बताते हुए सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी देते हुए कहा कि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों को इस संबंध में जागरूक होकर अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की बात कही। इस दौरान डीईओ ने मतदाता संकल्प पत्र का वाचन कर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई। साथ ही मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालको के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments