- भाजपा,कॉग्रेस और अन्य पार्टियों के 200 कार्यकर्ता ने गोगपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा
- कोटा से होंगे नन्द किशोर राज गोगपा प्रत्याशी जीत का ठोका दावा
कोटा :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का बिलासपुर जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ जिसमे प्रदेश और जिले के तमाम कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया 60 सीटों पर लड़ेगी गोगपा विधान सभा चुनाव -गोगपा प्रदेश सचिव डा. बालमुकुंद मरावी ने दी जानकारी जिसमे कोटा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों मे आता है , जहाँ लगभग 2 लाख 28 हजार मतदाता जिसमे अकेले 1 लाख 20 हजार आदिवासी वोटर है लगातार बढ़ते गोगपा के प्रभाव से भाजपा कांग्रेस और अन्य बड़ी पार्टियां चिंतित है, इस बार गोगपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रभु जगत ने गोगपा सरकार बनाने का दावा किया है ।
छत्तीसगढ़ मे गोंगपा को तीसरी ताक़त बनाने का किया गया एलान
गोगपा प्रत्याशी एडवोकेट नंदकिशोर राज जी जनहित आदिवासी मुद्दों के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे महत्व पूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरा है साथ ही इस बार कोटा विधानसभा मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को तीसरी शक्ति बनकर उभरने का दावा ठोका है । जिलाउपाध्यक्ष तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा. विश्राम करन धुर्वे ने एक बार फिर कांग्रेस, भाजपा पर बड़ा हमला बोला है साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाया की कांग्रेस भाजपा हमेसा से ही पूँजीपति समुदाय की पार्टी रही है, जो हमेसा बहुसंख्यक समाज को शोषित करते आया है लगा तार मूलनिवासी समाज के नेतृत्व को दबाने का काम किया है ।उन्होंने मंच के माध्यम से आह्वान किया की इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ मे तीसरी ताक़त बनकर उभरेगा…
इस बैठक मे मुख्य रूप से शामिल रहे
गोगपा राष्ट्रीय महामंत्री कोटा विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट नंदकिशोर राज,गोगपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रभु जगत,प्रदेश सचिव डा बालमुकुंद मरावी,बिलासपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिदार,जिलाउपाध्यक्ष बिलासपुर डा विश्राम करन धुर्वे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिकपाल मरकाम जी उपस्थित थे ।
इसके साथ ही भाजपा, कांग्रेस और अन्य दल के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने गोगपा की सदस्यता ली और न्युक्ति पत्र प्रदान किया ।