Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान का प्रतिशत औसत से कम वहां विशेष...

ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान का प्रतिशत औसत से कम वहां विशेष अभियान चलाने की जरूरत – कलेक्टर

  •  4 सितम्बर को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत जिले में मरम्मत किए गए स्कूलों का होगा लोकार्पण
  •  24 अगस्त को कम मतदान वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा विशेष अभियान
  •  सभी स्कूल, कालेज, शासकीय संस्थाओं, बैंक एवं अन्य संस्थानों में जिले भर में एक साथ शाम 4 बजे ली जाएगी मतदान की शपथ
  •  26 अगस्त को दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान जागरूता रैली का किया जाएगा आयोजन
  • नगरीय निकायों में कांजी हाऊस की क्षमता में वृद्धि करने की जरूरत
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
        राजनांदगांव :- कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत जिले में मरम्मत किए गए स्कूलों का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 9 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा विधिक सेवा के प्रकरणों को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान का प्रतिशत औसत से कम रहा है। वहां स्वीप अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी स्कूल, कालेज, शासकीय संस्थाओं, बैंक एवं अन्य संस्थानों में जिले भर में एक साथ शाम 4 बजे मतदान की शपथ ली जाएगी। इसके लिए सभी विभाग समन्वित तरीके से कार्य करें। 26 अगस्त को दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान जागरूता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए मुनादी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर मेहंदी, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने घुमंतू पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अच्छा कार्य करने के लिए जिला पंचायत, पशुपालन विभाग एवं अन्य विभाग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में कांजी हाऊस की क्षमता में वृद्धि करने की जरूरत है। उक्त बातें कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
        कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शालाओं की मरम्मत तथा लघु मरम्मत के कार्य मेें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य महत्वपूर्ण कार्य है और इसके महत्व को समझते हुए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जिन्हें डिस्मेंटल करना है, वहां समस्या का समाधान करें और नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि विकासखंडवार एवं नगरीय कलस्टरवार छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कौशल विकास अंतर्गत दिग्विजय स्टेडियम में दिए जा रहे सिलाई, कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले लाभार्थी को कार्य पर रखने, औद्योगिक क्षेत्र ममता नगर क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध कब्जे एवं असामाजिक गतिविधियों पर रोक, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण, मंदिर के जीर्णोद्धार, आंगनबाड़ी भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क सुरक्षा अंतर्गत निरस्त किए गए लाईसेंस की जानकारी, अवैध निर्माण का नियमितिकरण,गोधन न्याय योजनांतर्गत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, रीपा में निर्मित फ्लाई एस ब्रिक्स, गोबर पेंट निर्माण की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home