- निर्वाचन में होने वाले व्यय के दर निर्धारण पर हुई चर्चा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में अब तक 45 हजार आवेदन प्राप्त
उत्तर बस्तर कांकेर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक लगभग 45 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 23 हजार 735 आवेदन, नाम विलोपित करवाने हेतु 10 हजार 771 आवेदन और संशोधन के लिए 10 हजार 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तथा मृत अथवा स्थायी रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम भी मतदाता सूची से विलोपित की जा रही है। इसके अलावा संशोधन के कार्य भी किये जा रहे हैं, आप सभी अपने क्षेत्र में लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए तथा मृत एवं स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जा रही है, हाट-बाजारों में भी सचल वाहन के माध्यम से ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न मदों जैसे-वाहन, लाईट, माईक, शामियाना, डेकोरेशन, भोजन, चाय-पानी, नास्ता, वीडियोग्राफी, प्रचार-प्रसार सामग्री व अन्य विभिन्न मदों में होने वाले व्यय के दर निर्धारण पर भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल, जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम, राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुनील गोस्वामी, गफ्फार मेमन एवं अनूप शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र गौर, बहुजन समाज पार्टी से अजय करायत तथा आम आदमी पार्टी से विरेन्द्र ठाकुर एवं रविन्द्र कुमार शोरी, लोक निर्माण विभाग एसडीओ साहू एवं पैकरा सहित जिला निर्वाचन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।