Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर विभिन्न कार्याें को सुचारू रूप से संपादन...

विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर विभिन्न कार्याें को सुचारू रूप से संपादन करने हेतु दल का किया गया गठन

कोरिया :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान व्यय मानिटरिंग तथा विभिन्न कार्यो के सुचारू रूप से संपादन किये जाने हेतु सहायक व्यय प्रेक्षक, विडियो निगरानी समिति, विडियों अवलोकन टीम, लेखा टीम, शिकायत  नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल तथा जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन किया है। उन्होंने समस्त गठित समिति के निगरानी हेतु श्री नीलम टोप्पो संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के लिए एस.ई.सी.एल बैकुण्ठपुर के उप प्रबंधक वित श्री प्रदीप भन्नारिया एवं लेखापाल के श्री वेंकटेश्वर प्रसाद सिंह को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार विड़ियों निगरानी समिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.एन. सिदार को प्रभारी एवं जनपद पंचायत सोनहत मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रतिक जायसवाल को प्रभारी के सहायक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर तहसील पोंडी बचरा के लिए कार्यालय उप संचालक कृषि के सहायक संचालक श्री शैलेन्द्र कुमार कवंर को प्रभारी एवं श्री दीपक कुमार गुप्ता को प्रभारी के सहायक, तहसील बैकुण्ठपुर के लिए कार्यालय कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी के उप अभियंता श्रीमति तुलिका शर्मा को प्रभारी एवं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह को प्रभारी के सहायक तथा तहसील पटना कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कृषि बैकुण्ठपुर के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पुष्कर लाल को प्रभारी एवं श्री ललित कुमार सनमानी को प्रभारी के सहायक बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र-03 बैकुण्ठपुर विडियों अवलोकन टीम के लिए उप कोषालय अधिकारी श्री ओंकार साय को प्रभारी एवं सहायक ग्रेड-02 श्री नंदकुमार कौशिक को सहायक बनाया गया है। लेखा टीम के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लेखा अधिकारी पूर्णिमा केशरवानी को प्रभारी एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहायक ग्रेड-02 श्री एस.एल. महिलांगे को सहायक बनाया गया है। जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री अलेक्जेण्डर केरकेट्टा को प्रभारी, कार्यालय नगर निवेश के सहायक ग्रेड-02 श्री अनिल खलखो एवं भू- अभिलेख के सहायक ग्रेड-03 श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी सहायक, कार्यालय श्रम निरीक्षक श्री मुकेश कुमार राठौर को प्रभारी, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकरी के सहायक ग्रेड-02 श्री बसंत सिंह एवं सहायक ग्रेड-03 श्री अमित परमार को सहायक, कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी के सहायक संचालक श्री प्रकाश तिवारी को प्रभारी, कार्यालय श्रम पदाधिकारी के सहायक ग्रेड-02 श्री निलेश कुमार साहू एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरगा के सहायक ग्रेड-03 श्री शैलेन्द्र कुमार सोनी की ड्यूटी शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर में लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home