Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतमृतक के परिजनों को मिली 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

मृतक के परिजनों को मिली 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग :- कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खपरी, तहसील धमधा, जिला दुर्ग निवासी गौतम यादव की  विगत 10 जून 2021 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार वार्ड नं. 1 डबरा पारा, पंचशील नगर, तहसील व जिला दुर्ग निवासी दिनेश कुमार की विगत 28 अगस्त 2022 को सर्प काटने पर एवं टंकी मरोदा, दुर्गा चौक, तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री रामबहादुर सन्यासी की विगत 28 अगस्त 2022 को तालाब में नहाते वक्त डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. गौतम यादव के पिता श्री रामायण यादव, स्व. दिनेश कुमार की पत्नि श्रीमती उषा साहू एवं स्व. रामबहादुर सन्यासी की पत्नी श्रीमती संतोषी को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments