मध्यप्रदेश :- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल एवं ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। शाह रविवार को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के चार कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रदेशवासियों के सामने रखेंगे। शाह आज दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। 12.25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार भोपाल में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान के चार कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसमें युवा, किसान, गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधोसंरचना विकास से लेकर अन्य क्षेत्रों में जो विकास के काम हुए हैं, उन्हें बताया जाएगा । भाजपा में विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, विकास का यह प्रगति रिपोर्ट कार्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे ।