Friday, January 16, 2026
Homeछत्तीसगढ़गणतंत्र दिवस पर जिले में रहेगी पूर्ण शुष्क दिवस

गणतंत्र दिवस पर जिले में रहेगी पूर्ण शुष्क दिवस

एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिले में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्ण शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर (आबकारी) मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की सभी देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानें, उनसे संलग्न अहाते तथा एफएल-4 (क) अनुज्ञप्ति अंतर्गत संचालित व्यवसायिक क्लब पूर्णतः बंद रहेंगे।

यह आदेश आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए जारी आबकारी नीति के तहत प्रदत्त निर्देशों के पालन में जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आबकारी नीति की कण्डिका 22 की उपकण्डिका 22.1 के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 26 जनवरी 2026 सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, उनसे जुड़े अहाते तथा एफएल-4 (क) अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बंद रहेंगे। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें तथा जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करें ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments