सूरजपुर, छत्तीसगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत सूरजपुर जिले में मतदाता सूची अद्यतन करने की प्रक्रिया पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है।अनमैप मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल की उपस्थिति में ग्राम कुरुवा में चौपाल लगाकर आज एसआईआर केटेगरी सी के 73 प्रकरणों की सुनवाई की गई।
चौपाल में नो मैपिंग, लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी व मिस्मैच से संबंधित लंबित मामलों पर भी आवश्यक कार्यवाही की गई। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

