Monday, January 12, 2026
Homeछत्तीसगढ़जिले में गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियाँ शुरू: कलेक्टर की अध्यक्षता में...

जिले में गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियाँ शुरू: कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक, विभागों को सौंपे गए स्पष्ट दायित्व

एमसीबी, छत्तीसगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से करने हेतु प्रशासन ने तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। इस संबंध में 07 जनवरी 2026 को कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर कलेक्टर, पुलिस अधिकारी सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आमाखेरवा ग्राउंड, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित किया जाएगा। समारोह स्थल की साफ-सफाई, मंच निर्माण, ट्रैक लाइनिंग, बैठक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभागवार दायित्व निर्धारित किए गए।

समारोह में पुलिस, होमगार्ड, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, वन रक्षक एवं कोटवार द्वारा परेड प्रस्तुत की जाएगी। परेड अभ्यास 20 जनवरी से प्रारंभ होगा तथा अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभागीय झांकियां एवं प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। चिकित्सा, फोटोग्राफी, मीडिया समन्वय, आमंत्रण पत्र, पुरस्कार वितरण, सुरक्षा एवं अतिथि सत्कार की जिम्मेदारियाँ संबंधित विभागों को सौंपी गई हैं। सम्पूर्ण समारोह के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार होंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध एवं गंभीरता से निर्वहन सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments