Monday, January 12, 2026
Homeभारतअसम की सोनितपुर में होगा गोंडवाना महासभा का विराट महाधिवेशन 21–22 जनवरी...

असम की सोनितपुर में होगा गोंडवाना महासभा का विराट महाधिवेशन 21–22 जनवरी को, पूरे देश से होंगे विद्वतजन शामिल

असम। सोनितपुर असम की धरती 21 एवं 22 जनवरी 2026 को गोंडवाना समाज के इतिहास के एक और भव्य अध्याय की साक्षी बनेगी। गोंडवाना साहित्य सभा असम, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन असम, गोंडवाना युवा परिषद असम, गोंड समाज सियानी परिषद एवं केंद्रीय कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल गोंडवाना महासभा का विराट आयोजन होने जा रहा है। इस महाधिवेशन में देशभर के गोंडी विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधिमंडल बड़ी संख्या में जुटेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भारत सरकार की संसदीय समिति (अनुसूचित जाति-जनजाति) के अध्यक्ष व मंडला लोकसभा सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के केशकाल से विधायक एवं गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीलकंठ टेकाम, गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश अध्यक्ष – अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ श्री आर. एन. ध्रुव, बिलासपुर जिलाध्यक्ष आर. सी. ध्रुव, प्रांतीय संयुक्त सचिव एस. पी. ध्रुव तथा मुंगेली जिला अध्यक्ष अकत ध्रुव सहित अनेक गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे।

गोंडवाना समाज के इतिहास, संस्कृति, भाषाई पहचान, शिक्षा, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक अधिकारों पर इस महासभा में महत्वपूर्ण विमर्श होगा। देश के अलग-अलग राज्यों — छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना सहित अनेक प्रांतों से असम में बसने वाले लाखों सामाजिक लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बनाती है। यह विराट आयोजन न केवल सामाजिक एकता का संदेश देगा, बल्कि गोंडी परंपरा, धरोहर और अस्मिता के संरक्षण-संवर्धन के लिए नई दिशा तय करने वाला सिद्ध होगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments