एमसीबी, छत्तीसगढ़। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले में नियुक्ति एवं चयन प्रक्रियाओं में आरक्षण के संबंध में आरक्षण रोस्टर तैयार किये जाने के कार्यवाही हेतु पदेन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम को अध्यक्ष, अपर कलेक्टर स्थापना शाखा सदस्य सचिव, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है ।

