कोरिया, छत्तीसगढ़। बैकुंठपुर में गोंड समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज 10 जनवरी 2026, शनिवार को दोपहर 12 बजे से गोंडवाना भवन में आयोजित की जा रही है। इस बैठक को लेकर समाज के पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधियों, मजदूर-किसान भाइयों तथा छात्र-छात्राओं को सादर आमंत्रित किया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य गोंडवाना गोंड महासभा जिला कोरिया की कार्यकारिणी का विस्तार करना, पदाधिकारियों का चयन एवं मनोनयन सर्वसम्मति से करना तथा समाज की एकजुटता के साथ संगठनात्मक मजबूती को नई दिशा देना है।
बैठक में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व की उपस्थिति विशेष आकर्षण रहेगी। श्री तरुण नेताम, प्रदेश एवं राष्ट्रीय महासचिव, गोंडवाना गोंड महासभा के रूप में बैठक में शामिल होंगे, वहीं विजय सिंह मरपच्ची, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। उनके आगमन से संगठनात्मक रणनीतियों और भविष्य की रूपरेखा पर सार्थक विमर्श होने की उम्मीद है। गोंड समाज के युवाओं, वरिष्ठों और सक्रिय समाजसेवियों से विशेष रूप से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज के हित में अपनी भूमिका निभाएं और सूचना को अपने-अपने सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से व्यापक रूप से साझा करें।
बैठक में गोंड समाज के पदाधिकारियों के चयन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सदस्यता से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि संगठन का विस्तार जमीनी स्तर तक सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही रोटी-बेटी संबंधों, पारंपरिक रीति-नीति, धर्म-संस्कृति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और उन्हें सुरक्षित रखने के ठोस उपायों पर विचार-विमर्श होगा। समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर नियंत्रण, जागरूकता और सामाजिक अनुशासन स्थापित करने के विषय पर भी गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय लिए जाने की संभावना है।
बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी उदय सिंह सिन्द्राम, जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर को सौंपी गई है। जिले और संभाग के सभी पदाधिकारियों को इस महत्वपूर्ण सभा के लिए सूचनार्थ आमंत्रित किया गया है। आयोजन को सामाजिक एकता, संगठन सुदृढ़ीकरण और गोंड समाज के सर्वांगीण उत्थान की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में मौजूदगी के साथ गोंड समाज अपनी सहभागिता और संकल्प का परिचय देने जा रहा है।

