एमसीबी, छत्तीसगढ़। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम के कुशल मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आज चावल महोत्सव, रोजगार दिवस तथा आवास दिवस का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, मनरेगा मजदूर, सरपंच-पंच, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा टीम की सक्रिय सहभागिता रही।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) – आवास दिवस
आवास दिवस के अवसर पर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रावधानों, किस्तों की वर्तमान स्थिति, निर्माण सामग्री की उपलब्धता तथा 90 दिवस की मनरेगा मजदूरी भुगतान से संबंधित जानकारी दी गई। हितग्राहियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए आवास निर्माण कार्यों में गति लाने पर विशेष जोर दिया गया।
चावल महोत्सव एवं रोजगार दिवस
चावल महोत्सव के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासन की मंशा अनुसार चावल का वितरण सुनिश्चित किया गया। वहीं रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत उपलब्ध रोजगार अवसरों, चल रहे एवं प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा जा सके।
विकसित भारत ग्राम (VB Gram G) योजना
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को ‘Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin): VB-G RAM G’ योजना के प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत ग्रामीण परिवारों के उन वयस्क सदस्यों को, जो अकुशल शारीरिक श्रम करने के इच्छुक हैं, प्रत्येक वित्तीय वर्ष में वैधानिक मजदूरी रोजगार गारंटी को 125 दिनों तक बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले सभी कार्यों को विकसित भारत राष्ट्रीय ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक में शामिल किया जाएगा, जिससे ग्रामीण सार्वजनिक कार्यों के लिए एक सशक्त एवं एकीकृत राष्ट्रीय फ्रेमवर्क तैयार होगा। इसमें जल संरक्षण एवं जल-संबंधी कार्यों, मुख्य ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका से जुड़े कार्यों तथा प्रतिकूल मौसमी प्रभावों को कम करने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
QR कोड के माध्यम से जानकारी
कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों में पूर्व से स्थापित QR कोड के माध्यम से मोबाइल स्कैन कर योजना एवं विकास कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया भी ग्रामीणों को समझाई गई।
मनरेगा में पारदर्शिता – QR कोड
ग्रामीणों को मनरेगा में पारदर्शिता के महत्व से अवगत कराते हुए QR कोड स्कैन करने की विधि बताई गई, जिससे वे अपने गांव में चल रहे एवं पूर्ण हो चुके कार्यों की सूची आसानी से देख सकें।
आजीविका डबरी – स्वरोजगार की दिशा में पहल
रोजगार दिवस के दौरान आजीविका डबरी के निर्माण तथा उनमें आजीविका संवर्धन से संबंधित आगामी गतिविधियों के अभिसरण विषय पर सार्थक चर्चा की गई। अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को डबरी निर्माण हेतु प्रेरित किया गया, जिससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि हो सके। इस संयुक्त आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों में शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी तथा रोजगार, आवास और आजीविका से जुड़े लाभों को लेकर एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

