Monday, January 12, 2026
Homeभारतजनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ रजत जयंती चावल उत्सव, 09...

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ रजत जयंती चावल उत्सव, 09 जनवरी तक चलेगा जनकल्याण का महाअभियान

एमसीबी, छत्तीसगढ़। जिले में छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर रजत जयंती चावल उत्सव का आज 02 जनवरी 2026 से भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ किया गया, जो 09 जनवरी 2026 तक जिले भर में आयोजित किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में इस अवधि को विभागीय गतिविधियों के विशेष सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खाद्य अधिकारी एवं समस्त खाद्य निरीक्षकों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।रजत जयंती चावल उत्सव के दौरान जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों, दुकान संचालकों एवं बड़ी संख्या में हितग्राहियों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई तथा आम नागरिकों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ। उत्सव के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने का संदेश दिया गया। विशेष सप्ताह के अंतर्गत शेष राशन कार्ड धारियों एवं हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रदर्शित सूचना बोर्ड, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी एवं चावल उत्सव पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता बनी रहे।रजत जयंती चावल उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्धारित प्रारूप में बैनर प्रिंट कर समस्त उचित मूल्य दुकानों में प्रदर्शित किए गए हैं तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर मुनादी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जा रही है। आयोजन से संबंधित समस्त गतिविधियों के फोटोग्राफ संकलित कर विभागीय कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस प्रकार मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रजत जयंती चावल उत्सव शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से एक जनउत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments