दिनेश शाह उईके/ मुंगेली, छत्तीसगढ़। जिले के थाना लोरमी अंतर्गत चौकी खुड़िया क्षेत्र से जुड़ा नाबालिग बैगा आदिवासी बालिका के अपहरण का मामला अब गंभीर और संवेदनशील मोड़ पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी समाज की 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के गंभीर प्रकरण को लेकर गोंगपा किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम राम पटेल से भेंट कर त्वरित निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि खुड़िया चौकी क्षेत्र के ग्राम बिजराकछार निवासी रामसिंह बैगा पिता समारू बैगा उम्र 36 वर्ष की बड़ी पुत्री कु राजकुमारी बैगा जन्म तिथि 24 दिसंबर 2007 जो घटना दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की स्थिति में 17 वर्ष 11 माह 03 दिन की नाबालिग है दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 2 बजे घर से बिना बताए रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। बालिका अपनी 15 वर्षीय बहन के साथ कमरे में सो रही थी जबकि माता पिता दूसरे कमरे में थे देर रात जब छोटी बहन की नींद खुली तो राजकुमारी कमरे में मौजूद नहीं थी तथा दीवार पर टंगा बैग भी गायब था इसके बाद परिजनों ने आसपास मोहल्ले रिश्तेदारी एवं अन्य गांवों में व्यापक खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर दिनांक 08 नवंबर 2025 को चौकी खुड़िया में पदस्थ आरक्षक द्वारा अपराध क्रमांक 0/25 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला कायम कर थाना लोरमी में नंबरी के लिए प्रस्तुत किया गया। प्रथम दृष्टया मामला नाबालिग बालिका के अपहरण का पाए जाने पर विवेचना में लिया गया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि बालिका को नाबालिग जानते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहृत किया गया है। जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि ग्राम बिजराकछार निवासी धनश्याम साहू पिता ललित साहू भी घटना के बाद से अपने घर से अनुपस्थित है जिस पर परिजनों ने गंभीर संदेह व्यक्त किया है। बालिका का हुलिया रंग सांवला ऊंचाई लगभग साढ़े पांच फीट चेहरा गोल बाल काले हैं तथा घटना के समय वह सफेद रंग का फ्रॉक और सफेद स्लैक्स पहने हुए थी कान में सोने की फुल्ली पहनी थी वह हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा बोलती है उसके पास जियो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल था जिसमें एयरटेल कंपनी की सिम नंबर 9755919772 लगी हुई थी।
गोंगपा किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया कि आरोपी के परिजन पीड़िता के परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं जिससे परिवार भय और असुरक्षा के वातावरण में जी रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम राम पटेल ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने तथा तीन दिवस के भीतर नाबालिग बालिका की बरामदगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि तय समय सीमा में न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर दिनेश शाह उइके प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक छत्तीसगढ़ दीप ध्रुव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गोंगपा किसान मोर्चा मुंगेली महेश मरकाम जिला महामंत्री डॉ सुरज कुमार ध्रुव जिला महासचिव प्रकाश मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी दिवाकर सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा किसान मोर्चा लोरमी अरिन सिंह गावड़े ब्लॉक महासचिव चैनसाय तिर्की ब्लॉक कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

