Tuesday, January 13, 2026
Homeभारतअटल जयंती पर छत्तीसगढ़ के 115 शहरों को मिली अटल परिसरों की...

अटल जयंती पर छत्तीसगढ़ के 115 शहरों को मिली अटल परिसरों की सौगात: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया राज्यव्यापी वर्चुअल लोकार्पण

एमसीबी, छत्तीसगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का एक साथ लोकार्पण किया गया। राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अटल परिसरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़े रहे।मनेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच ने भारत को विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता की दिशा दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि गांव और शहर के बीच की दूरी समाप्त हो और विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जो आज साकार होता दिख रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, छत्तीसगढ़ राज्य का गठन और मजबूत राष्ट्र निर्माण अटल जी की ऐतिहासिक देन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी की प्रेरणा से देश निरंतर प्रगति कर रहा है।पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सत्ता को दिशा देने वाले नेता थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देकर राष्ट्रभाषा को वैश्विक मंच दिलाना, आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा और अंत्योदय को राजनीति का आधार बनाना उनके अविस्मरणीय योगदान हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को जनता से सीधे जुड़ाव का माध्यम बनाया। नगरपालिका जैसे संस्थानों के माध्यम से आमजन तक शासन का लाभ पहुंचाना अटल जी की सोच का सशक्त उदाहरण है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, परिषद सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, उनके विकास दृष्टिकोण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया तथा उनके जन्मदिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विरांगना श्रीवास्तव ने किया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments