Monday, January 12, 2026
Homeछत्तीसगढ़महिला सशक्तिकरण की नई शुरुआत: मनेन्द्रगढ़ में संगवारी जेंडर समाधान केंद्र का...

महिला सशक्तिकरण की नई शुरुआत: मनेन्द्रगढ़ में संगवारी जेंडर समाधान केंद्र का हुआ भव्य शुभारंभ, महिलाओं के अधिकारों को मिला सशक्त मंच

एमसीबी, छत्तीसगढ़। मनेन्द्रगढ़ में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और लैंगिक समानता को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल का शुभारंभ हुआ है। जिला एमसीबी के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में संगवारी जेंडर समाधान केंद्र यानी जेंडर रिसोर्स सेंटर की स्थापना के साथ महिला सशक्तिकरण को एक सशक्त मंच मिला है। यह केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और समान अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम के मार्गदर्शन में नवा बिहान संकुल स्तरीय संगठन परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य शाहनवाज अली रहे, जिन्होंने फीता काटकर केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया और इस पहल को सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। इस अवसर पर सरपंच ललन सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अजय विश्वकर्मा एवं श्रीमती अंजनी यादव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से रितेश पाटीदार तथा प्रदान संस्था से कृपा शंकर मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में चारों क्लस्टर लेवल फेडरेशन के पदाधिकारी और सभी क्लस्टरों से जेंडर मास्टर ट्रेनर बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिससे आयोजन की व्यापकता और सहभागिता स्पष्ट दिखाई दी।

कार्यक्रम के दौरान संगवारी जेंडर समाधान केंद्र की भूमिका, उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बताया गया कि यह केंद्र महिलाओं को परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराएगा, उन्हें कानूनी सहायता से जोड़ेगा, गंभीर और संवेदनशील मामलों को सखी वन स्टॉप सेंटर से लिंक करेगा, प्रकरणों का नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित करेगा तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में लैंगिक संवेदनशीलता और समानता की भावना को मजबूत करेगा। यह केंद्र न केवल समस्याओं के समाधान का माध्यम बनेगा, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और स्वावलंबन की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।समारोह के समापन अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने महिला सम्मान, सुरक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की सामूहिक शपथ ली। संगवारी जेंडर समाधान केंद्र को मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, न्याय की पहुंच और समानता आधारित समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी, प्रेरणादायक और दूरगामी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में सामाजिक बदलाव की मजबूत आधारशिला बनेगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments