बेमेतरा, छत्तीसगढ़! प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छ.ग. अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ , गोंड़ समाज, सर्व आदिवासी समाज, जी एस यू, जिला-बेमेतरा द्वारा 21 दिसम्बर 2025, दिन-रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस का आयोजन दुर्ग रोड, कृषि उपज मंडी बेमेतरा में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिधि मा. श्री केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य छ.ग. शासन,अति विशिष्ट अतिथि मा. श्री दीपेश साहू विधायक बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र,अध्यक्षता श्री आर.एन. ध्रुव प्रांतीय अध्यक्ष-अनुसूचित जनजाति शा. से. वि. संघ रायपुर (छ.ग.) ,विशिष्ट अतिथि श्री विजय सिन्हा अध्यक्ष-नगर पालिका परिषद् बेमेतरा,श्री मुरीत मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बेमेतरा,श्री दरबार सिंह नेताम अध्यक्ष गोंड समाज बेमेतरा,श्रीमती हेमा जय दिवाकर अध्यक्ष-जनपद पंचायत बेमेतरा,श्री हिरऊ राम ध्रुव अध्यक्ष अ.ज.जा.शा. सेवक विकास संघ बेमेतरा,श्री महादेव नेताम अध्यक्ष धर्म संस्कृक्ति विभाग बेमेतरा होंगे। आयोजन समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम में सामाजिक जनों से आधिकारिक संख्या में उपस्थित की अपील की गई है।

