सिवनी, मध्यप्रदेश। विकासखंड घंसौर, जिला सिवनी स्थित “पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर” में विगत 11 दिसंबर 2025 को विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न सेवाओं में कार्यरत वरिष्ठ साथियों ने विद्यालय पहुँचकर छात्र–छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में राजेश कुमरे (सामाजिक कार्यकर्ता), कृष्णा नारायण सल्लाम (इंडियन आर्मी), सतीश उइके (हॉक फोर्स), दुर्ग सिंह मरावी (आईटीबीपी) तथा शेवदीन सल्लाम (प्रदेश महासचिव, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी साथियों ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए यह बताया कि किस प्रकार अनुशासन, निरंतर परिश्रम और सही मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने हर कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। छात्रों ने भी विद्यालय में आ रही विभिन्न शैक्षणिक एवं बुनियादी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने छात्रों को आश्वस्त किया कि संगठन के माध्यम से इन समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक–शिक्षिकाओं एवं गुरु मार्गदर्शक श्री रामवीर सिकरवार सर से भी सौहार्दपूर्ण भेंट हुई। शिक्षकों एवं गुरुओं के मार्गदर्शन और सहयोग को सभी साथियों ने अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के अंत में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने विद्यालय के सभी छात्र–छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित सभी वरिष्ठ साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बच्चों के मार्गदर्शन हेतु योगदान दिया ।

