मनेंद्रगढ़ में खातों के सक्रियण हेतु विशेष अभियान सम्पन्न, हितग्राहियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र
एमसीबी, छत्तीसगढ़। “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में निष्क्रिय (Inoperative) एवं निष्क्रिय जमा शिक्षा निधि (DEAF) खातों को सक्रिय करने हेतु आज जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ सुश्री वैशाली सिंह ने की। यह शिविर RBI LDO, कोषालय शाखा के निर्देश एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
300 DEAF और 1,615 निष्क्रिय सरकारी खाते थे लंबित
8 नवंबर 2025 तक जिले में कुल 300 DEAF खाते और 1,615 निष्क्रिय सरकारी खाते दर्ज थे, जिनमें लगभग 2.65 करोड़ रुपये अवरुद्ध थे। जिलेभर में कुल 28,369 निष्क्रिय खातों में 12.74 करोड़ रुपये लंबित पाए गए थे। इन खातों को नियमित वित्तीय प्रणाली में पुनः सम्मिलित करने के उद्देश्य से विभागवार दस्तावेज परीक्षण, दावा प्रक्रिया, केवाईसी सत्यापन तथा खातों के तत्काल सक्रियण की कार्रवाई शिविर में की गई।
शिविर में हुई उल्लेखनीय प्रगति- 293 खाते सक्रिय, 80.20 लाख रुपये मुक्त
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीव पाटिल ने बताया कि आज के शिविर में 293 खातों को सक्रिय करते हुए कुल 80.20 लाख रुपये नियमित प्रणाली में वापस लाए गए। सभी खातों की अद्यतन प्रगति गूगल शीट के माध्यम से प्रतिदिन शासन को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जिले में पारदर्शी एवं उत्तरदायी बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत कर रहा है तथा एमसीबी जिला इस अभियान में राज्य का मॉडल जिला बनकर उभर रहा है।
सभी विभागों ने प्रस्तुत किए दस्तावेज, सक्रियण प्रक्रिया में तेजी
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, वन, कृषि, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वाणिज्य कर, लोक निर्माण, जनजातीय, स्वास्थ्य, पीएचई, उच्च शिक्षा और रोजगार विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों ने अपने लंबित दस्तावेज प्रस्तुत किए और सक्रियण प्रक्रिया में तेजी दर्ज की। RBI के श्री एस.के. राठौर, कोषालय अधिकारी श्री मनोबोध यादव, तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक शिविर में उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सक्रिय खातों की राशि चालान के माध्यम से राज्य शासन खाते में जमा कराए तथा प्रतिदिन की प्रगति अपडेट करें।
हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र – वित्तीय पारदर्शिता की ओर बड़ा कदम
शिविर के अंत में पात्र हितग्राहियों को उनके खातों के सक्रियण संबंधी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें वित्तीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा का भरोसा मिला। जिला कोषालय अधिकारी ने इस शिविर को वित्तीय प्रबंधन, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। इस अभियान ने वर्षों से लंबित सरकारी धनराशि की प्राप्ति का मार्ग सुगम किया है और एमसीबी जिला समय सीमा से पूर्व लक्ष्य पूर्ण कर राज्य में उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित करने की ओर अग्रसर है। अंत में एसबीआई शाखा प्रबंधक श्री उदय सिंह लोधी ने सभी विभागों, अधिकारियों एवं बैंक कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

