Monday, January 12, 2026
Homeक्राइमअवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 14 वाहन जब्त

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 14 वाहन जब्त

जांजगीर-चांपा:  जिले में खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिले के बम्हनीडीह, खपरीडीह, चांपा, जांजगीर, नवापारा, पुछेली, पीपरवा, बिर्रा एवं कनस्दा सहित विभिन्न क्षेत्रों में औचक दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे कुल 14 वाहनों को जब्त किया है।

खनिज अधिकारी ने बताया कि 8 दिसम्बर को बम्हनीडीह और पुछेली क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईवा एवं 1 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त 1 ट्रैक्टर को चांपा थाना तथा कनस्दा क्षेत्र में जब्त किया गया, जिसे वाहन खराब होने के कारण स्थानीय ग्रामीण को सुपुर्द किया गया है। केवा एवं नवापारा क्षेत्र में 10 दिसम्बर 2025 को 4 हाईवा अवैध रेत परिवहन में संलिप्त पाए गए। चालक मौके से फरार हो जाने के कारण वाहनों को लावारिस स्थिति में जब्त कर नोटिस चस्पा किया गया। साथ ही फरार वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हेतु जिला परिवहन अधिकारी, जांजगीर को लिखित में सूचना दी गई है। इसके अतिरिक्त आज हनुमानधारा, चांपा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर तथा खनिज पत्थर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments