रायगढ़, छत्तीसगढ़। विगत 07 दिसंबर 2025 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक पाली-तानाखार और राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्याम सिंह मरकाम धौराभाठा पहुँचे, जहाँ मेसर्स जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार को आबंटित गारे पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक की जनसुनवाई को रद्द कराने के लिए लगातार बैठे 14 गांवों के आंदोलनकारियों का विशाल धरना जारी है। गांवों के हजारों महिला-पुरुष, सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, युवा-युवतियों और बच्चों से मिलकर पार्टी सुप्रीमो मरकाम ने आंदोलनकारियों की हर बात पूरी गंभीरता से सुनी और आश्वस्त किया कि जल जंगल और जमीन की लड़ाई में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अंतिम सांस तक साथ खड़ी रहेगी।
जल-जंगल-जमीन के लिए आरपार संघर्ष की घोषणा
राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम और राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने आंदोलनकारियों के बीच मंच से स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मेसर्स जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार और शासन प्रशासन जनभावनाओं का सम्मान नहीं करते और जबरदस्ती जनसुनवाई थोपने का प्रयास करते हैं तो इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व और निर्णायक जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। दोनों वरिष्ठ नेताओं के तेवर देखते ही धरना स्थल पर मौजूद आंदोलनकारियों में नई ऊर्जा का संचार दिखाई दिया।
विधायक विद्यावती सिदार की मायूसी टूटी, संघर्ष का आत्मविश्वास लौटा
इस विशाल विरोध आंदोलन में क्षेत्रीय विधायक विद्यावती सिदार भी मौजूद थीं लेकिन शासन-प्रशासन और जिंदल पॉवर लिमिटेड के असंवैधानिक रुख से वे डरी और मायूस दिख रही थीं। जैसे ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव आंदोलनकारियों के बीच पहुँचे, विधायक विद्यावती सिदार का साहस लौट आया और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर आंदोलन को समर्थन देने तथा संघर्ष को सम्मान देने के लिए दोनों नेताओं का आभार व्यक्त किया।
धरना स्थल पर उमड़ा जनसैलाब, पार्टी नेतृत्व की मौजूदगी से आंदोलन हुआ और मजबूत
आंदोलन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से दर्शन जगत लोकसभा प्रभारी रायगढ़, छाबीलो यादव संभागीय नेता, गोविंद नेटी लैलूंगा पूर्व विधानसभा प्रभारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनकी भागीदारी से आंदोलन की राजनीतिक और सामाजिक शक्ति और अधिक व्यापक होती नजर आई।
पांच दिनों से संघर्ष की अगुवाई कर रहे शौकीलाल नेताम के धैर्य और नेतृत्व को सलाम
ध्यान देने योग्य है कि पिछले पाँच दिनों से जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार कोल ब्लॉक जनसुनवाई विरोध आंदोलन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायगढ़ जिला अध्यक्ष शौकीलाल नेताम लगातार आंदोलनकारियों के साथ डटे हुए हैं। दिन-रात धरना स्थल पर रहकर उन्होंने ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया, हर संभव सहायता की और संघर्ष को मजबूत आधार प्रदान किया, जिसकी सराहना धरना स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से की।
जनता बनाम कॉर्पोरेट टकराव का बिगुल, आंदोलन निर्णायक मोड़ पर
धौराभाठा में आज जो ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा, उसने साफ कर दिया कि जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ग्रामीण समाज अब किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाला नहीं है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की उपस्थिति ने आंदोलन को सिर्फ समर्थन ही नहीं दिया बल्कि इसे मजबूत राजनीतिक कवच भी प्रदान किया जिसके बाद संघर्ष निर्णायक मोड़ ले चुका है और आने वाले समय में जनसुनवाई की दिशा और क्षेत्र की राजनीति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है।

