एमसीबी, छत्तीसगढ़। विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत नगर पंचायत झगराखाण्ड में विधायक मद वर्ष 2022-23 के तहत स्वीकृत झूला स्थापना कार्य में प्रगति न होने एवं गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, झगराखाण्ड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 15, पटपर दफाई में 1,30,000 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के अंतर्गत झूला स्थापना कार्य स्वीकृत किया गया था। उक्त कार्य के लिए 02 नवंबर 2022 को 65,000 रुपये की प्रथम किस्त जारी की गई थी, किंतु इसके बावजूद आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।
02 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में न तो संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए और न ही अपनी अनुपस्थिति की सूचना दी। बैठक में उनके द्वारा भेजे गए अधीनस्थ कर्मचारी भी कार्य की वर्तमान स्थिति से अनभिज्ञ पाए गए, जिसके कारण जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना संभव नहीं हुआ। बैठक में पाई गई यह उदासीनता सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शिका 2023 का स्पष्ट उल्लंघन मानी गई है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्य में प्रगति नहीं पाई जाती है, तो झूला स्थापना कार्य को निरस्त कर जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा संबंधित राशि की ब्याज सहित वसूली हेतु राजस्व वसूली प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोषी अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी दो दिवस के भीतर स्वयं प्रस्तुत होकर कार्य की प्रगति रिपोर्ट सहित अपना स्पष्ट स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं। निर्धारित समय में उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

