तखतपुर :- विगत दिनांक 15/08/2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ विश्राम (करन )धुर्वे ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया ग्राम पंचायत बेलपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मंथन हॉस्पिटल मे मुख्य अतिथि के रूप मे ध्वजा रोहण किया साथ ही देश और प्रदेश को बधाई देते हुए राजनितिक सन्देश भी दिया ।
तखतपुर विधानसभा से दी गोंडवाना सरकार बनाने की दावेदारी…
मिडिया को जानकरी देते हुए बताया की बड़ी पार्टियां जबसे सरकार बनी है चाहे कांग्रेस हो या भाजपा हमेसा इन पार्टियों ने भारत के हर समुदाय पर शोषण, अत्याचार किया है ।
न किसी को न्याय मिलता है न ही रोजगार है , आज पूरा देश शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, के लिए तरशत है।
इस बार डॉ धुर्वे ने मीडिया से चर्चा के चर्चा करते हुए तखतपुर विधानसभा में तीसरी सरकार बनाने का दावा किया है ।
इस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे मुख्य अतिथि डॉ विश्राम (करन) धुर्वे साथ में डॉ गंगा राम बरेठ (मेडिसिन) मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी PSC हॉस्पिटल बेलपान और मंथन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अनिल चंद्रवंशी साथ ही ग्रामवासी और समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे ।