रायपुर :- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर द्वारा पत्र क्र. / 159, दिनांक – 13.07.2023 के अनुसार ग्रुप सी एवं ग्रुप डी श्रेणी के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त विज्ञापन में भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र क्र./36017/1/2004 स्थापना (आर.ई.एस.) दिनांक 05.07.2005 अनुसार 32% आरक्षण रोस्टर का पालन अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए नहीं किया गया है। जिसके कारण अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का भारी नुकसान हो रहा है। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव द्वारा 32% आरक्षण रोस्टर का पालन कराते हुए संशोधित विज्ञापन जारी कराने का निवेदन अध्यक्ष राष्ट्रीय जनजाति आयोग क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) एवं श्री भानुप्रताप सिंह अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ से किया गया है।