घंसौर :- गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक शाखा घंसौर की बैठक गोंडवाना भवन छीतापार में 5 दिसंबर 2022 को बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद उईके, जीएसयू पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष मरावी, जीएसयू जिला कोषाध्यक्ष शेवदीन सल्लाम, जीएसयू जिला अध्यक्षमीडिया प्रकोष्ठ संदीपमरावी, जीएसयू जिला सदस्य संतकुमार मसराम और समस्त ब्लॉक 3 और सभी सेक्टर इकाई ग्राम इकाई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक घंसौर के रूप में सत्येंद्र चीचाम को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में ब्लॉक की कमान दी गई है। समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुयें विश्वास जताया कि जीएसयू घसौर को एक नई दिशा नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। वहीं शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सक्रिय रहेंगे ।