Monday, August 25, 2025
Homeराज्यछत्तीसगढ़ अब भी सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है

छत्तीसगढ़ अब भी सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है

रायपुर :- छत्तीसगढ़ 0.1 प्रतिशत बेरोजगारी की दर के साथ लगातार देश का न्यूनतम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है। राज्य को मिली इस उपलब्धि के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए बनाई गई योजनाएं और नीतियां हैं। छत्तीसगढ़ में बीते पौने चार साल के भीतर अनेक ऐसे नवाचार हुए हैं, जिनसे शहर से लेकर गांव तक हर हाथ को काम मिला रहा हैं।

गौरतलब है कि, सीएमआईई के मई-अगस्त 2018 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3.22 प्रतिशत थी। राज्य शासन की योजनाओं से इसमें उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। बेरेाजगारी की दर छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2022 में घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments