एमसीबी, छत्तीसगढ़! रानी दुर्गावती गोंडवाना भवन ईमेलीगोलाई में विगत 07 सितम्बर 2025 को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन (GSU) जिला एमसीबी की जिला स्तरीय बैठक सैकड़ों नए सदस्यों और जिला/ब्लॉक/पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, शिक्षा, सामाजिक एकता, संवैधानिक अधिकारों और आर्थिक स्वावलंबन जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर ठोस निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत संगठनात्मक पुनर्गठन से हुई, जिसमें जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया और कई पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जनकपुर महाविद्यालय में नई इकाई का गठन किया गया, वहीं अन्य महाविद्यालयों में भी GSU के गठन पर विचार किया गया। संगठन ने सदस्यता अभियान को तेज करने का भी निर्णय लिया।शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए छात्रों की समस्याओं और उनके समाधान की रणनीति बनाई गई। प्रशासनिक सेवाओं (PSC, UPSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं) की तैयारी हेतु विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन देने की योजना बनाई गई। साथ ही, स्कूल-कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित छात्रों को हक दिलाने और छात्रहित में संचालित शासकीय योजनाओं के प्रभावी अमलीकरण पर भी जोर दिया गया।
संवैधानिक जागरूकता के क्षेत्र में संगठन ने पांचवीं अनुसूची, मौलिक अधिकारों (समता, स्वतंत्रता, शोषण से मुक्ति, शिक्षा, धर्म-संस्कृति और संवैधानिक उपचार) पर छात्रों को जागरूक करने का संकल्प लिया। वहीं सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने “अच्छी शिक्षा से बेहतर समाज” की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए छात्रों के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक-सांस्कृतिक परिपक्वता और सामाजिक एकता को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में “सीखो और सिखाओ अभियान” के तहत युवा संवाद कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिससे छात्र प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद कर अपने अधिकारों और अवसरों को बेहतर समझ सकें। आर्थिक स्वावलंबन के क्षेत्र में सामूहिक खाता खोलने तथा “एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महाकल्याण” अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में जिला अध्यक्ष वीर सिंह उईके, उपाध्यक्ष रामनारायण पावले, महासचिव शिवशंकर पोया, सचिव गोरेलाल मरकाम, प्रवक्ता लालजीत कुशराम, मीडिया प्रभारी समयलाल उदय सहित विभिन्न ब्लॉकों और पंचायतों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कई पदाधिकारियों को पदोन्नति देकर नई जिम्मेदारियां दी गईं। साथ ही जनकपुर महाविद्यालय इकाई का गठन कर दुर्गा यादव को अध्यक्ष, रामकली सिंह टेकाम को उपाध्यक्ष और ममता सिंह नेटी को सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में दर्जनों नए पदाधिकारियों और सैकड़ों छात्रों ने सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने स्पष्ट किया कि संगठन शिक्षा, संवैधानिक अधिकार, सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में छात्रों को नेतृत्व प्रदान करता रहेगा।