बिलासपुर, छत्तीसगढ़! गोंडवाना सेवान्यास अमूरकोट-अमरकंटक की नवीन ट्रस्टी सदस्यों की आवश्यक बैठक गोंडवाना भवन, अशोक नगर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से गोंडीयनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। बैठक में देशभर से आए 100 नए ट्रस्टी सदस्यों का बायोडाटा प्रस्तुत कर नागरिक अभिनंदन किया गया और प्रत्येक सदस्य ने 11,000 रुपये की अंश सहयोग राशि प्रदान करने पर सहमति दी। इस अवसर पर गोंडवाना सेवान्यास की विभिन्न शाखाओं का गठन किया गया जिनमें गोटूल प्रबंधन, गोंडवाना गोंडी गाथा, अखिल गोंडवाना साहित्य परिषद, गोंडवाना स्वास्थ्य प्रबंधन समिति सहित कई अन्य शाखाएं शामिल रहीं तथा अभिरुचि अनुसार सदस्यों को विभाजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना सेवान्यास अमूरकोट-अमरकंटक के राष्ट्रीय संरक्षक एवं विधायक पाली-तानाखार तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम थे। बैठक की अध्यक्षता दादा बी.एल. कोर्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल गोंडवाना महासभा ने की। विशिष्ट अतिथियों में आदरणीय केहरसिंह इनवाती (अभियंता, मध्यप्रदेश), हुकुम सिंह कुसरे (महाप्रबंधक, बीएसएनएल मध्यप्रदेश), बी.एल. खडाते (नागपुर), श्यामसिंह मरकाम (राष्ट्रीय महासचिव गों.ग.पा.), गोपाल मरकाम (डोंगरगढ़), आर.बी. सिंह (अभियंता, राजनांदगांव), तिरुमाय गोमती मरकाम, गोंडवाना प्रीतम पंद्राम, हेमलाल मरकाम (कांकेर), पुनीत मंडावी (प्रदेशाध्यक्ष गोंडवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़) सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त बीरन सिंह आयाम, शुद्धे सिंह टेकाम, राधेश्याम काकोडिया, डॉ. सी.पी. सिंह (कोरबा), डॉ. संतोष उद्देश्य (संचालक विजयवंदना अस्पताल, बिलासपुर), दादा इंद्रपाल मरकाम (गोंडवाना पूनेम मुठवा डूमरकछार पाली), माथुर सिंह कोर्राम (संरक्षक गोंडी धर्म संस्कृति समिति, छत्तीसगढ़), पवन जगत (प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर), तिरुमाय देवकी मरकाम (उपाध्यक्ष, गोंडवाना गोटूल दलदलकुही), लया नंदिनी ध्रुव, रितु पंद्राम, तिरुमाल जयनाथ केराम (कोरिया), चेमसिंह मरकाम (डोंगरगढ़), सियाराम ध्रुवे (जिलाध्यक्ष, गोंडवाना कर्मचारी यूनियन कबीरधाम), भुवनसिंह सिंद्राम, शंकर ध्रुवे, भरतलाल ध्रुव (शिक्षक, कोटा), पुरुषोत्तम कुमरे, करण उइके (नागपुर), के.के. ध्रुव (रायपुर), जीवन ध्रुव (रायपुर), कृष्ण राज (पालीतानाखार), वीरेंद्र मरावी, रामचंद्र ध्रुव (जिलाध्यक्ष, अनु.जन.शास.से.वि.संघ बिलासपुर), देवसिंह मार्को (सिम्स बिलासपुर), ओंकार मरावी (प्रबंधक, रेलवे स्टेशन उसलापुर बिलासपुर), नंदकिशोर राज (पूर्व अध्यक्ष, गोंडवाना सेवान्यास अमूरकोट), लेखराम ध्रुव (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़), रवि मरकाम (प्रदेश महासचिव, कोया पुनेम गोंडवाना महासभा), प्रभुसिंह जगत (प्रदेशाध्यक्ष, गों.ग.पा. युवामोर्चा छत्तीसगढ़) तथा रामसिंह मरावी (बिलासपुर) सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन बी.एल. जगत, मीडिया प्रभारी गोंडवाना सेवान्यास अमूरकोट-अमरकंटक ने किया। समस्त आयोजन की जिम्मेदारी न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा जनक ध्रुव ने निभाई और आभार प्रदर्शन डॉ. बालमुकुंद सिंह मरावी, सचिव गोंडवाना सेवान्यास अमूरकोट-अमरकंटक ने किया। कार्यक्रम में गोंडवाना सेवान्यास ने आह्वान किया कि सभी सदस्य गोंडी धर्म, संस्कृति और साहित्य की सेवा में तन, मन, धन और वचन से सदैव तत्पर रहें। न्यास ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।