Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतग्रीन पालना अभियान: नवजात के स्वागत में मिली हरियाली की सौगात

ग्रीन पालना अभियान: नवजात के स्वागत में मिली हरियाली की सौगात

रायपुर, छत्तीसगढ़/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट “ग्रीन पालना अभियान” इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा दिया जा रहा है।

आज इस अभियान के तहत एमसीएच कालीबाड़ी 13, उरला बिरगांव 03, आरंग ब्लॉक 01,  एम्स अस्पताल 07 कुल 24 प्रसूताओं को 120 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments