एमसीबी! छत्तीसगढ़ आयुष विभाग के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी के तत्वावधान में ग्राम पंचायत केल्हारी में ब्लॉक स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से किया गया, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत केल्हारी की सरपंच श्रीमती आशा पाव, जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि श्री रवि गुप्ता उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से शिविर का वातावरण और भी प्रेरणादायी बना।यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली जिसमें इस शिविर में कुल 576 मरीजों ने उपचार प्राप्त किया, जिनमें से 430 मरीजों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से और 146 मरीजों का उपचार होम्योपैथी पद्धति से किया गया। मरीजों को गठिया, अपच, साइटिका, जोड़ों का दर्द, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, बवासीर, श्वास रोग, खांसी-जुकाम, माइग्रेन, स्त्री रोग, मोटापा, चर्म रोग और पाचन संबंधी समस्याओं के लिए निःशुल्क परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया गया। शिविर में जिला आयुष विभाग के चिकित्सक और विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इनमें डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. शंभू केशरवानी, डॉ. विशाल कुमार अरिहरवार, डॉ. राजकुमार साकेत, डॉ. भूपाल मंओर और डॉ. मानसी अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।