गौरेला पेंड्रा मरवाही/ जिले में प्रस्तावित रोजगार मेला सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों के लिए रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी उपसंचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के पूर्व रोजगार पंजीयन कराने वाले आवेदकों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनका पंजीयन आधार से लिंक हो। रोजगार पंजीयन को आधान से लिंक करने की कराने के लिए मोबाईल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प अथवा वेबसाईट https://erojgar.cg.gov.in/ या किसी भी ऑनलाईन सुविधा केन्द्र या स्वयं ऊपर दर्शाए वेबसाईट पर जाकर जुडवा सकते है, ताकि सितम्बर माह में होने वाले रोजगार मेले में आप सम्मिलित हो सकें। इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रोजगार पंजीयन कार्ड पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्कता नही है। साथ ही जो अभ्यर्थी नवीन पजींयन, अतिरिक्त योग्यता एवं नवीनीकरण कराना चाहते है, वे भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है।