Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 25 अगस्त को प्लेसमेंट...

रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अगस्त को

धमतरी, छत्तीसगढ़/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, मार्केटिंग, एजेंट, असिस्टेंट सुपरवाईजर सहित कुल 410 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक, जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, एमबीए उत्तीर्ण है, वे प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रकिया में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज के फोटो अपने साथ लाना होगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments