दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़/ जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में खेलों के सुदृढ वातावरण निर्मित करने खिलाड़ियों के राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी हेतु वित्तीय सहायता, उच्च गुणवत्ता युक्त खेल उपकरण की सुविधा, पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के उद्देश्य से खेल नीति का निर्माण किया गया है।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, के निर्देशनुसार खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 5000, 4000 एवं 3000 रुपये राष्ट्रीय स्तर पर 10,000, 8000, एवं 6000, रुपये इसी प्रकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 20,000, 15000, एवं 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र जिला प्रशासन द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी श्री जयंत नाहटा, इस संबंध में बताया कि खिलाडि़यों को यह सम्मान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाये जाने वाले समारोह 29 अगस्त खेल दिवस के दिन प्रातः 11. बजे एजुकेशन सिटी जावंगा के सभागार (ऑडिटोरियम) में माननीय अतिथियों के द्वारा प्रदान किया जावेगा।
जिले के ऐसे खिलाड़ी जो किसी भी पंजीकृत एवं अपंजीकृत खेल संघ के माध्यम से पदक प्राप्त करते है वे खिलाड़ी इस प्रोत्साहन योजना के पात्र होंगे, स्कूल शिक्षा विभाग (एसजीएफआई) एवं अन्य स्कूलों (शासकीय, अशासकीय) के खिलाड़ी एवं ऐसे खिलाड़ी जिनको किसी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, वह खिलाड़ी इस योजना के पात्र नही होगें। इस संबंध में जिला स्तरीय जांच समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
इसके अलावा खिलाड़ी को जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य रहेगा है। ऐसे पात्र खिलाड़ी दिनांक 27 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में भरे हुए आवेदन पत्र आधार कार्ड पदक प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 34 भू-तल में प्रस्तुत करेगें। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के प्रदाय करने के सम्बंध में जिला स्तरीय समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए मो.न. क्रमांक 9424279086 एवं प्रकाश गुप्ता 8720060001 तुलसी भास्कर 7869112245 पर सम्पर्क कर सकते है ।