Monday, August 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशगोंड समाज महासभा संभागीय कमेटी भोपाल के संभागीय अध्यक्ष डी एस उइके...

गोंड समाज महासभा संभागीय कमेटी भोपाल के संभागीय अध्यक्ष डी एस उइके बने

कौसल सिंह पोर्ते भोपाल :- गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश सह सचिव श्री कौशल सिंह पोर्ते द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान हेतु पंजीकृत गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के संविधान अनुसार कार्य संपादित करने विभिन्न स्तर पर कमेटी व प्रकोष्ठों का गठन कर गोंड समाज को एक जुट कर महासभा के मूल उद्देश्य जैसे गोंड, गोंडी, गोंडवाना- एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज बनाने- गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को बताने- गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक दशा पर दिशा देने और संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार के संरक्षण, संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है !
इसी तारतम्य में भोपाल संभाग की संभागीय कमेटी के गठन हेतु संबंधित जिलों से नाम आमंत्रित किए गये थे, तदनुसार प्राप्त नामों को अंतिम रूप देते हुए समस्त जिलाध्यक्षों की अनुशंसा पर /प्रदेश कमेटी की ओर प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी द्वारा पदाधिकारियों की सूची जारी की गई, जिसमें संभागीय अध्यक्ष श्री डी एस उइके (भोपाल), प्रवक्ता श्री संतोष उइके (रायसेन), उपाध्यक्ष श्री सरदार सिंह पोर्ते (रायसेन) , श्री दशरथ सिंह उइके (सिहोर), संभागीय सचिव श्री पवन उइके (भोपाल), सह सचिव श्री हरिनारायण धुर्वे (सिहोर), कोषाध्यक्ष श्री जे एल उइके (भोपाल), संगठन मंत्री श्री नंदकिशोर उइके- (सिहोर), श्री विपत सिंह उइके (सिहोर),  प्रचार मंत्री श्री लक्षमण गोंड (विदिशा), श्री प्रमोद ककोड़िया (सिहोर) ,तुलसी उइके (भोपाल) को बनाया गया !
नवनियुक्त पदाधिकारियों को समस्त जिला व प्रदेश कमेटी, प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments