Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेगांव में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेगांव में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

बालोद, छत्तीसगढ़/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुरेगांव में 18 एवं 19 अगस्त 2025 को नई कौशल पथ-नई राह, नया हुनर थीम पर आधारित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सूरेगांव के प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 18 अगस्त 2025 को फिटर, विद्युतकार, कोपा, एवं डीजल मैकेनिक के नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों के द्वारा अप्रेंटिसशीप एक्ट, रोजगार एवं स्वरोजागर, सीबीटी की जानकारी, आदि के संबंध में जानकारी बताई गई। इसी तरह कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 19 अगस्त 2025 के कार्यक्रम में तहसीलदार देवरीबंगला श्री प्रीतम साहू एवं तथा विद्युत विभाग सुरेगांव से श्री ओम प्रकाश ध्रुव तथा पूर्व प्रशिक्षणार्थी द्वारा नए प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभव साझा किया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाने और तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने में अधिक से अधिक रुचि प्रदान करना है। इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्री प्रवीण कुमार यादव ने भी नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments