Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत सहायक जिला समन्वयक की कौशल परीक्षा 28...

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत सहायक जिला समन्वयक की कौशल परीक्षा 28 अगस्त को

बालोद/ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जिला में स्वीकृत सहायक जिला समन्वयक के संविदा पदों की भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि सहायक जिला समन्वयक संविदा पद की भर्ती हेतु आवेदन 24 अपै्रल 2025 तक आमंत्रित किए गये थे। चयन समिति द्वारा आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति 20 जून 2025 तक आमंत्रित की गई थी। निर्धारित समयावधि में प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत मेरिट सूची 1:10 के अनुपात में कौशल अथवा कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए यह प्रेस विज्ञप्ति ही उक्त कौशल अथवा कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने हेतु आमंत्रण पत्र है। इस संबंध में पृथक या व्यक्तिगतरूप से कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। कौशल परीक्षा में अनुपस्थित उम्मीदवार की उम्मीदवारी स्वमेव निरस्त मानी जाएगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments