Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर कला केंद्र में संगीत प्रतियोगिता का...

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर कला केंद्र में संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बालोद/ छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बालोद स्थित कला केंद्र में एक शानदार संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने गायन, बांसुरी वादन और वायलिन जैसे क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाया। गायन में मधुर स्वरों ने श्रोताओं का दिल जीता, तो बांसुरी और वायलिन की मधुर धुनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रत्येक प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने अपनी मेहनत और समर्पण को प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में तांजल नेताम द्वारा बांसुरी वादन, निखिल साहू द्वारा वायलिन वादन, अरूण कुमार साहू द्वारा गजल सहित शुभांगी शुक्ला, भूषण सिन्हा, रमा शुक्ला, लव कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सोनी और कृष्णा सोनी द्वारा गायन प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को अपनी कला को निखारने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने की बात कही। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर रूप से किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments