जगदलपुर, भारतीय सैन्य अग्निवीर (थलसेना) 2025-26 भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसका कम्प्यूटर परीक्षा का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय द्वारा की गई है। कम्प्यूटर परीक्षा में बस्तर जिले के उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जो शारीरिक प्रशिक्षण के इच्छुक हों, वे अपनी उत्तीर्ण संबंधी दस्तावेज के साथ स्वयं कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में 29 अगस्त तक उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। भर्ती पूर्व कौशल एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का लाभ दिया जा सकता है।