बैकुंठपुर, कोरिया/ छत्तीसगढ़ में जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार लगातार पारदर्शिता का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद ठगबाज सक्रिय होकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले में जमीन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपी शमीम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन बिक्री और रजिस्ट्री के नाम पर कई लोगों से 32 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। शिकायत के बाद सोमवार 18 अगस्त को पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2025 को पहली शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि शमीम खान ने जमीन की रजिस्ट्री करवाने और बिक्री का भरोसा दिलाकर रकम ली, लेकिन न तो जमीन दी और न ही पैसा लौटाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को विश्वास में लेकर ठगी करता था। आरोपी ने नगद और चेक दोनों माध्यम से धनराशि लेने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है। ठगी के मामलों की पड़ताल में सामने आया कि 23 अप्रैल को आरोपी ने प्रार्थिया सुनीता गुप्ता से 16 लाख 90 हजार रुपये, 17 अगस्त को प्रार्थिया गिरजा देवी से 7 लाख रुपये और पीड़ित सिंकदर साव से 7 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की। कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी की संपत्ति की भी जांच कर रही है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।