आर. एन. ध्रुव रायपुर :- छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर आधारित बायोडाटा पत्रिका का विमोचन माननीय श्री कवासी लखमा जी के शासकीय आवास शंकर नगर रायपुर में दिनांक 24 नवंबर 2022, दिन – गुरुवार ,संध्या 4:00 बजे माननीय श्री कवासी लखमा जी केबिनेट मंत्री उद्योग एवं आबकारी छत्तीसगढ़ शासन के कर–कमलों से विमोचन होगा।अध्यक्षता माननीय श्री नीलकंठ टेकाम जी (IAS) प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा करेंगे।
अतः उक्त अवसर पर सभी सम्मानीय पदाधिकारियों, सदस्यों, युवक– युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले युवाओं से अनुरोध है कि उपस्थिति प्रदान करने का कष्ट करेंगे ।