Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस समारोह हुआ...

कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस समारोह हुआ उत्साहपूर्वक संपन्न

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ने किया आह्वान , सभी अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता, शिक्षा और नवाचार में बने अग्रणी

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की माल्यार्पण से हुई। इसके उपरांत उन्होंने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। समारोह का संचालन निर्वाचन कार्यालय के सुपरवाइजर सतीश द्विवेदी ने किया। वहीं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए गर्व, सम्मान और आत्मचिंतन का अवसर है। स्वतंत्रता दिवस हमें वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाने के साथ यह भी सिखाता है कि आज़ादी के साथ जिम्मेदारियां भी जुड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और कानून के पालन को प्राथमिकता देनी होगी। राष्ट्र की प्रगति केवल सरकार के प्रयासों से नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी से संभव है। उन्होंने आह्वान किया कि हम अपने जिले को न केवल विकास में अग्रणी, बल्कि अनुशासन, भाईचारे और मानवीय मूल्यों में भी मिसाल बनाएँ रखे ।

वहीं अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने कहा कि हम सभी अपने आप को जागरूक नागरिक मानते हैं, किंतु सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी का पालन अक्सर व्यवहार में नहीं दिखता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बाजार या दुकान पर जाते समय कई लोग अपनी कार या बाइक सड़क पर खड़ी कर देते हैं, जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अब समय आ गया है जब हम अपने आचरण में बदलाव लाएँ और दूसरों को भी स्वच्छता एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, ताकि हमारा शहर सुंदर और अनुशासित बन सके। और अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व का दिन है। हमें आज़ादी दिलाने वाले वीरों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके सपनों के भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। स्वच्छता, अनुशासन और आपसी भाईचारे से ही हम एक सशक्त एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिला कार्यालय में आने वाले नागरिकों का कार्य विनम्रता और प्राथमिकता से हो, विशेषकर दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों का। यही केंद्र एवं राज्य शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का संकल्प होना चाहिए कि हम ईमानदारी से जनता के हितों के लिए कार्य करें और देश को गरीबी, भुखमरी एवं निरक्षरता जैसी समस्याओं से मुक्त कराने में योगदान दें। कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग की मिशन शक्ति (हब) जिला समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा द्वारा देशभक्ति गीत से हुई। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की, वहीं स्टेनो संजय कश्यप ने अपनी मधुर आवाज़ में कविता और पुराने फिल्मी संवादों से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं संयुक्त कलेक्टर विभाग के बीच 12 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक चले शतरंज और कैरम बोड खेल प्रतियोगता के खिलाड़ियों को कलेक्टर व्दारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल सिदार, विनायक शर्मा, संयुक्त कलेक्टर सी. एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, भू-अभिलेख अधिकारी यादवेंद्र कैवर्त सहित जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments