Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले में "हर घर तिरंगा" अभियान अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर व...

जिले में “हर घर तिरंगा” अभियान अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर व मिशन शक्ति की सहभागिता से निकाली गई भव्य तिरंगा रैली

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मनेंद्रगढ़ में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह रैली आयोजित की गई। तिरंगा रैली में सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रियंका राजवाड़े, सुश्री अमीषा कुशवाहा, श्रीमती रीता, सुश्री सबनम बानो, श्रीमती पूजा रजक, श्रीमती सुप्रिया तिवारी, श्रीमती अर्चना, श्रीमती शशि रजक और सुपरवाइजर के रूप में मनेंद्रगढ़ शहरी से श्रीमती पूनम सिंह गहरवार, मनेंद्रगढ़ ग्रामीण से श्रीमती शिल्पा अग्रवाल के साथ मिशन शक्ति (हब) से शैलजा गुप्ता, श्वेता दीक्षित और अनीता कुमारी शाह उपस्थित रहीं। यह रैली सखी वन स्टॉप सेंटर चौनपुर से महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगत सिंह चौक तक निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा” सहित सखी के नारे लगाते हुए मार्च किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना और हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अभियान न केवल स्वतंत्रता दिवस को भव्य बनाने का प्रयास है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व का अनुभव कराने का भी अवसर है। इस दौरान पूरे मार्ग पर तिरंगे के रंगों से सजा दृश्य और देशभक्ति नारों की गूंज ने एक अद्वितीय माहौल निर्मित कर दिया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments