Monday, August 25, 2025
Homeभारतजिले में मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण को लेकर बैठक हुई संपन्न, कलेक्टर...

जिले में मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण को लेकर बैठक हुई संपन्न, कलेक्टर ने त्रुटियों को तत्काल सुधारने के लिए दिए निर्देश

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व की जाने वाली गतिविधियों में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर विगत 12 अगस्त 2025 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने प्रस्तावित नवीन मतदान केन्द्र, भवन परिवर्तन एवं स्थल परिवर्तन से संबंधित सभी प्रस्तावों का विस्तृत अवलोकन कर उन्हें दलों के समक्ष प्रस्तुत किया। वर्तमान में जिले में कुल 466 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 310 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ में 156 केन्द्र शामिल हैं। युक्तिकरण के तहत भरतपुर-सोनहत में 12 नवीन मतदान केन्द्र, 1 स्थल परिवर्तन, 1 भवन परिवर्तन, 8 अनुभाग परिवर्तन और 191 अनुभाग नामकरण परिवर्तन के प्रस्ताव रखे गए, जबकि मनेंद्रगढ़ में 25 नवीन मतदान केन्द्र, 8 स्थल परिवर्तन और 4 भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्रस्तुत हुए। भरतपुर-सोनहत के 10 तथा मनेंद्रगढ़ के 25 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने और दूरी 3 किलोमीटर से अधिक पाए जाने के कारण नवीन मतदान केन्द्र स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। अनुमोदन के बाद भरतपुर-सोनहत में कुल 322 और मनेंद्रगढ़ में 181 मतदान केन्द्र हो जाएंगे, जिससे जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 503 हो जाएगी। बैठक में कई जगहों को लेकर राजनीति दलों के साथ विचार विमर्श किया गया और जहां पर त्रुटि पाई गई है उसको कलेक्टर ने तत्काल सुधार करने के लिए निर्देश दिए है। इस अवसर पर भाजपा से आनंद ताम्रकार, कांग्रेस से मोती सिंह श्याम, सौरभ मिश्रा एवं मोहम्मद सैफ नियाजी, बसपा से राजू गोयनकर, आम आदमी पार्टी से विशेष सोनी, आईएनसी से अशोक श्रीवास्तव के साथ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशि शेखर मिश्रा एवं लिंगराज सिदार, एसडीएम विजयेन्द्र सिंह सारथी, सतीश द्विवेदी, उपेन्द्र कुमार सहित निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments